कोरोनावायरस संक्रमण के गुरुवार को छह नए मामले सामने आए हैं। तीन उत्तर प्रदेश में, जबकि चंडीगढ़, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ में 1-1 संक्रमित मिला है। चंडीगढ़ और छत्तीसगढ़ में यह पहला मामला है। इस तरह देश में कुल संक्रमित 177 हो गए हैं। बीमारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आईसीएसई बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं टाल दी हैं। इससे पहले केंद्र सरकार ने सीबीएससी से भी उसके द्वारा कराई जाने वाली परीक्षाएं टालने को कहा है।
मुंबई में डब्बावालों ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते सर्विस बंद कर दी है। मुंबई में करीब 5000 से ज्यादा डब्बावाले लोगों को घरों का खाना पहुंचाते हैं। डब्बावाला एसोसिएशन ने बताया कि अगर स्थिति ठीक रही तो एक अप्रैल से फिर से डब्बा सप्लाई की सर्विस को शुरू करेंगे।
168 ट्रेनें कल से 31 मार्च तक रद्द रहेंगी
रेलवे ने यात्रियों की कमी को देखते हुए 20 मार्च से 31 मार्च तक 168 ट्रेनें बंद करने का फैसला किया है। साथ ही कहा है कि टिकट कैंसिल कराने पर 100% किराया वापस किया जाएगा। उधर, चेन्नै एयरपोर्ट से 50 अंतरराष्ट्रीय और 34 घरेलू उड़ाने रद्द कर दी गईं।
महाराष्ट्र: यवतमाल के हॉस्पिटल में कोरोनावायरस के तीन मरीजों को आईसोलेशन में रखा गया है। इसके बाद यहां के लॉन्ड्री स्टाफ ने अस्पताल के कपड़े धोने से मना कर दिया।
उत्तर प्रदेश: लखीमपुर खीरी में संक्रमण के दो मामले सामने आए। वहीं, नोएडा में एचसीएल टेक्नोलॉजी के एक कर्मचारी को पॉजिटिव पाया गया। हालांकि, उसने विदेश यात्रा से लौटने के बाद खुद को आइसोलेट कर लिया था।
कर्नाटक: गुरुवार को एक और रिपोर्ट पॉजिटिव आई। राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है।
पश्चिम बंगाल: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि विदेश से आने वाले हर व्यक्ति का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा, भले ही वह वीवीआईपी हो। राज्य में बुधवार को पहला मामला सामने आया था।
तेलंगाना: मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर ने कोरोनावायरस से बचाव के लिए गुरुवार को उच्चस्तरीय आपात बैठक बुलाई है। उन्होंने लोगों से उत्सवों और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर न जाने का अनुरोध किया है।
- देश में 826 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई।
- नेपाल बॉर्डर पर यात्री वाहनों की आवाजाही बंद की गई।
- इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि जिला अदालतें कोशिश करें कि विचाराधीन कैदियों को पेशी पर न बुलाएं। अदालत में पेशी समेत अन्य जरूरी काम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ही हों।
- सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने बुधवार को जैसलमेर स्थित क्वारैंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया। यहां विदेश से लाए गए भारतीयों को रखा गया है।