10 दिन में संक्रमितों का आंकड़ा 9 से 120 हुआ, देर रात 14 नए पॉजिटिव मरीज मिले

इंदौर में कोरोना से दो और लोगों की मौत हो गई। खजराना की 65 वर्षीय महिला ने सुबह दम तोड़ दिया। वहीं, मोती तबेला निवासी 54 वर्षीय व्यक्ति की भी मौत हो गई, जिनकी जांच रिपोर्ट बुधवार रात आई थी। जबकि देर रात यहां 14 नए पॉजिटिव मरीज भी मिले हैं। इधर भोपाल में गुरुवार को 65 जमातियों की रिपोर्ट आई है, इनमें 4 काेराेना पाॅजीटिव मिले हैं। इनमें से तीन म्यांमार के हैं, जबकि एक ओडिशा का। आईएएस अफसर जे विजय कुमार भी संक्रमित हुए हैं। जबलपुर में 1 और पॉजिटिव मिला है। भोपाल में 9 मरीज हो गए हैं। 


गुरुवार को ऐशबाग की रहमानिया मस्जिद और श्यामला हिल्स की अहाता रुस्तम खां मस्जिद के एक किमी क्षेत्र को कंटेनमेंट घोषित कर दिया है। श्यामला हिल्स के कंटेनमेंट दायरे में सीएम हाउस भी आता है


Popular posts
आज 3 लोगों की जान गई: मप्र में में 52, राजस्थान में 60 और महाराष्ट्र में 65 साल के कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ा
वैष्णो देवी यात्रा 31 मार्च तक रद्द, इस साल दो महीने में आने वाले यात्रियों की संख्या 5 साल में सबसे ज्यादा
मोदी ने कहा- कोरोना से न हारना और न ही थकना है, लंबी लड़ाई के बाद जीतकर निकलना है
मकान मालिक ने घर खाली कराया, गांव आने के लिए नहीं मिलीं बसें और ट्रेन, मजबूरी में भूखे प्यासे पैदल चलकर पहुंचे
चेन्नई में बुजुर्ग ने मछली-चावल की इच्छा जताई तो डॉक्टर ने हाथों से खिलाया; जयपुर के डॉक्टरों के लिए अस्पताल की सीढ़ियां मंदिर जैसी