10 दिन में संक्रमितों का आंकड़ा 9 से 120 हुआ, देर रात 14 नए पॉजिटिव मरीज मिले

इंदौर में कोरोना से दो और लोगों की मौत हो गई। खजराना की 65 वर्षीय महिला ने सुबह दम तोड़ दिया। वहीं, मोती तबेला निवासी 54 वर्षीय व्यक्ति की भी मौत हो गई, जिनकी जांच रिपोर्ट बुधवार रात आई थी। जबकि देर रात यहां 14 नए पॉजिटिव मरीज भी मिले हैं। इधर भोपाल में गुरुवार को 65 जमातियों की रिपोर्ट आई है, इनमें 4 काेराेना पाॅजीटिव मिले हैं। इनमें से तीन म्यांमार के हैं, जबकि एक ओडिशा का। आईएएस अफसर जे विजय कुमार भी संक्रमित हुए हैं। जबलपुर में 1 और पॉजिटिव मिला है। भोपाल में 9 मरीज हो गए हैं। 


गुरुवार को ऐशबाग की रहमानिया मस्जिद और श्यामला हिल्स की अहाता रुस्तम खां मस्जिद के एक किमी क्षेत्र को कंटेनमेंट घोषित कर दिया है। श्यामला हिल्स के कंटेनमेंट दायरे में सीएम हाउस भी आता है


Popular posts
वैष्णो देवी यात्रा 31 मार्च तक रद्द, इस साल दो महीने में आने वाले यात्रियों की संख्या 5 साल में सबसे ज्यादा
मार्च में 60% टिकट कैंसिल: संसदीय समिति की रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को फटकार, कहा- आपकी तैयारियां अधूरी, प्रेजेंटेशन बेकार
अब तक 4 हजार 460 मामले: महाराष्ट्र आज में 33, गुजरात में 16 मरीज मिले; आईसीएमआर को 2 दिन में 7 लाख एंटीबॉडी टेस्टिंग किट मिलेंगी
अब तक 177 केस: यूपी में 3, छत्तीसगढ़, कर्नाटक और चंडीगढ़ में 1-1 नए मामले सामने आए; मुंबई में डब्बावालों ने सेवा बंद की