वैष्णो देवी यात्रा 31 मार्च तक रद्द, इस साल दो महीने में आने वाले यात्रियों की संख्या 5 साल में सबसे ज्यादा

कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए अब वैष्णो देवी यात्रा भी 31 मार्च तक रद्द कर दी गई है। फैसला ऐसे समय आया है, जब हर साल इस सीजन में यात्रियों की संख्या बढ़ती है। पिछले कुछ दिनों में ही गर्भगृह के दर्शन के लिए रोजाना 20 हजार से ज्यादा श्रद्धालु कटरा बेस कैंप आए। होली के दिन ही यहां एक दिन में सबसे ज्यादा 28 हजार से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे थे। 

बुधवार को जिस समय यात्रा रद्द करने का फैसला लिया गया, उस समय तक 8 हजार 400 लोग यात्रा स्लिप ले चुके थे। 2 बजकर 25 मिनट पर यात्रा काउंटर क्लोज हो गए। जिन लोगों को यात्रा पर्ची दी जा चुकी थी, उन्हें यात्रा करने करने की इजाजत थी। गुरुवार से कोई श्रद्धालु दर्शन नहीं कर सकेगा।


इस साल जनवरी-फरवरी में रिकॉर्ड 9.09 लाख यात्री आए
श्राइन बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार ने बताया कि इस साल जनवरी-फरवरी में जितने यात्री यहां आए थे, उनकी संख्या पिछले 5 साल में इन्हीं दो महीनों में आए यात्रियों की संख्या से सबसे ज्यादा रही। पिछले 5 साल में जनवरी-फरवरी में आने वाले यात्रियों की संख्या 7.28 लाख से 8.88 लाख के बीच रहती थी, लेकिन इस साल 1 जनवरी से 29 फरवरी के बीच 9.09 लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए आए। 


Popular posts
आज 3 लोगों की जान गई: मप्र में में 52, राजस्थान में 60 और महाराष्ट्र में 65 साल के कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ा
मार्च में 60% टिकट कैंसिल: संसदीय समिति की रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को फटकार, कहा- आपकी तैयारियां अधूरी, प्रेजेंटेशन बेकार
मोदी ने कहा- कोरोना से न हारना और न ही थकना है, लंबी लड़ाई के बाद जीतकर निकलना है
मकान मालिक ने घर खाली कराया, गांव आने के लिए नहीं मिलीं बसें और ट्रेन, मजबूरी में भूखे प्यासे पैदल चलकर पहुंचे